तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा

 


ईरान और अमेरिका में जारी तनातनी के बीच बुधवार सुबह तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा हो गया। विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 176 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। यूक्रेनी के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में 82 ईरानी, 63 कनाडाई, 11 यूक्रेन, 10 स्वीडन, 4 अफगान, 3 जर्मनी और तीन ब्रिटनस नागरिक शामिल थे।  


ईरानी आईआरआईबी एजेंसी के अनुसार, बचावकर्मियों को दुर्घटनाग्रस्त यूक्रेनी विमान से एक ब्लैक बॉक्स मिला है। उम्मीद है कि इससे दुर्घटना की असल वजह का पता लग सकता है। 


उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुआ था हादसा


दरअसल, बोईंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरानी की समाचार एजेंसी ISNA ने ये जानकारी दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ईरान स्थित खुमैनी हवाई अड्डे के पास यात्रियों से भरा विमान क्रैश हो गया है। कहा जा रहा है कि ये विमान यूक्रेन का था। विमान में क्रू मेंबर सहित करीब 170 यात्री सवार थे।


दुर्घटना स्थल पर मौजूद जांच दल 


हालांकि, इससे पहले कहा गया था कि विमान में 180 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन प्रवक्ता रजा जाफरजादेह ने कहा कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिम बाहरी इलाके में दुर्घटना स्थल पर एक जांच दल मौजूद है। राष्ट्रीय विमानन विभाग की एक जांच टीम को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही स्थान पर भेज दिया गया था। हालांकि, एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया है